बक्सर (बिहार)। अस्पताल में छापेमारी कर पुलिस ने शराब पार्टी करते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से एक डॉक्टर व अन्य कर्मी फरार होने में कामयाब हो गए। मौके से 13 बोतल शराब भी जब्त की गई हैं।
यह है मामला
शराबबंदी के बावजूद बक्सर क्षेत्र में शराबखेरी खुलेआम चल रही है। ताजा मामले में शहर के बीच स्थित शील हॉस्पिटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। मौके पर कर्मचारियों को शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया। हालांकि रेड के दौरान हॉस्पिटल का संचालक डॉ. सुनील सिंह अपने कई साथियों के साथ फरार हो गया। कमरों में ब्रांडेड शराब की कई बोतल रखी गई थी।
पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुनील सिंह की तलाश में जुटी है। अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि शील हॉस्पिटल में कई तरह के अनैतिक कार्य हर रात होते हैं।
एसपी मनीष कुमार ने बताया गया कि जिस टेबल पर शराब की पार्टी चल रही थी, वहां शराब की 7 खाली बोतलें तथा एक बैग में रखी महंगी शराब की 6 बोतलों के अलावा फ्रूटी का रैपर एवं खाली डब्बा भी पुलिस ने बरामद किया है। दो लोगों को ीाी गिरफ्तार किया गया है।