बुलंदशहर। लाइसेंस के बगैर मेडिकल स्टोर के संचालन का मामला पकड़ में आया है। औषधि विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने पर 98 प्रकार की 15 लाख की दवाइयां सीज कर दी। पांच दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

यह है मामला

कस्बे में इंटर कॉलेज रोड पर नासिर पुत्र आस मोहम्मद मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। औषधि कमिश्नर मेरठ के आदेश पर मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के औषधि इंस्पेक्टर ने संयुक्त निरीक्षण किया। टीम को मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री होते हुए मिली। औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल आनंद ने बताया कि पिछले कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि कस्बे में बिना लाइसेंस से दवा की बिक्री की जा रही है। इस पर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। लाइसेंस न होने पर मेडिकल स्टोर में 98 तरह की दवाओं को जब्त कर सीज कर दिया है। जब्त की गई दवाओं कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इसके साथ ही जांच के लिए पांच दवाओं का सैंपल लिया गया है।