ददरौल, शाहजहांपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा तीमारदार को एक्सपायरी दवा देने का मामला प्रकाश में आया है। इसके चलते दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया। ग्राहक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाया कि दवा खाने से उसकी पत्नी के शरीर पर फफोले पड़ गए। शिकायत करने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है।

यह है मामला

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के पुत्तुलाल चौराहा पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायर डेट दवा देने को लेकर विवाद हो गया। गांव धमनपुर निवासी गोपी सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी शिल्पी सिंह का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। वह पुत्तुलाल चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर गए थे। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने दावा एक्सपायरी डेट की दे दी।

इसे खाने के बाद उनकी पत्नी के शरीर में फफोले पड़ गए और त्वचा झुलस सी गई। जब वे मेडिकल स्टोर पर इसकी शिकायत करने गए तो संचालक गाली-गलौज करने लगा और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक को थाना आरसी मिशन ले आई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।