अमरपुर (बिहार)। मेडिकल स्टोर व क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित करने पर उन्हें सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पवई चौक स्थित पार्वती मेडिकल हॉल एवं यूको बैंक पवई परिसर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर की गई।

यह है मामला

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर टीम ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड एवं क्लीनिकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। टीम में एसडीएम अवनिश कुमार, सीएस डॉ अनिता कुमारी, एसडीपीओ विपिन बिहारी व ड्रग्स इंस्पेक्टर शामिल रहे। पार्वती मेडिकल हॉल में छापेमारी के दौरान दवा व लाइसेंस की जांच की। जांच में दवा दुकान का लाइसेंस 2002 में एक्सपायर पाया गया।

इस बारे में दुकानदार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दवा दुकान को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने यूको बैंक परिसर स्थित अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की। वहां एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए भर्ती पाया गया। जांच टीम ने आवश्यक कागजात की मांग की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संचालक ब्रजेश पांडेय को हिरासत में ले लिया। टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।

इसके बाद टीम पानी टंकी के समीप मानसी अल्ट्रासाउंड पर पहुंची। अल्ट्रासाउंड का शटर बंद मिलने पर आशंका हुई तो शटर को खुलवाया गया। अल्ट्रासाउंड कक्ष में दो-तीन मरीज बैठे मिले। स्टाफ रूम में रंजीता कुमारी एवं अंकित कुमार से पूछताछ में संतोषजनक जवाव नहीं मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आशंका है कि स्टाफ द्वारा ही चिकित्सक के फर्जी हस्ताक्षर कर मरीज को रिपोर्ट दी जा रही थी। वहीं, पवई में भी मेडिकल स्टोर को अवैध रूप से संचालन पर सील कर दिया गया है।