देहरादून। आयुर्वेद एक्सपो में आयुर्वेदिक दवाओं के लाभ बताए गए। डॉक्टरों के लिए आयुर्वेदिक सर्जिकल सामान भी आकर्षण का केंद्र बने। आयुर्वेद एक्सपो में लोगों ने दवाओं और मशीनों में काफी रुची दिखाई।
तीन दिवसीय 10 वल्र्ड कांग्रेस आयुर्वेद एक्सपो में आयुर्वेदिक दवाओं और मशीनों का प्रदर्शन किया गया। आयुर्वेद के माध्यम से ज्यादातर बीमारियों का उपचार करने का दावा किया गया। इस दौरान ब्यूटी केयर, रोग प्रतिरोधक क्षमता, मधुमेह, दिल की बीमारी, मानसिक विकार, किडनी संबंधित समस्या, ज्वाइंट्स केयर, लीवर केयर, बच्चों के विकास सहित अन्य मामलों को लेकर विभिन्न दवाओं का प्रदर्शन किया गया। किस बीमारी में कौन सी दवा लेनी है और उससे क्या फायदा होगा, इसके बारे में बताया गया। कंपनियों के उत्पादों के बारे में लोगों को जागरूक किया। किसी भी उत्पाद का आर्डर करने पर उसके घर पर डिलीवरी करने का दावा किया गया।
वहीं, पंचकर्म की मशीनों का भी प्रदर्शन किया गया। इनमें सिरोधारा स्टैंड, सिरोधारा वेस्सल, स्टीम बाथ चेंबर, लकड़ी का पैथेयम, मसाज टेबल, स्टीम बाथ चेंबर सिटिंग टाइप, आदि वस्तुएं स्टाल में दिखाई गई।