अवैध पैथोलॉजी और दवा दुकानों को किया सील

डेहरी। शहर में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सहित एक दवा दुकान और दो पैथोलॉजी पर छापामारी कर डिग्री व प्रमाणपत्र नहीं मिलने से सभी को सील कर दिया गया। छापामारी की सूचना मिलने पर कई झोलाछाप डॉक्टर अपने अपने क्लीनिक का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। प्राप्त आदेश में शहर में चल रहे अवैध रूप से निजी क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे सेंटर की जांच करने का आदेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिकों में परिवार नियोजन पर डिलिवरी के लिए ये क्लीनिक संचालन कर्ता बेखौफ होकर मरीज का ऑपरेशन कर देते हैं और मरीज की जान भी चली जाती है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इनके साथ परिजनों की सुलह कराई जाती है। इसी के आलोक में की गई आकस्मिक कार्रवाई में गुप्ता अस्पताल, अंकुर मेडिकल हॉल व दो पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील किया गया। इनके संचालकों के पास किसी प्रकार की आवश्यक अनुमति व डिग्री व प्रमाण-पत्र नहीं मिले। जांच दल ने एक गुप्ता अस्पताल में महिला मरीज भर्ती होने की वजह से उसे सील नहीं किया। महिला के क्लीनिक से घर जाने पर अस्पताल को सील कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
Advertisement