डिजिटल युग में डॉक्टर दे रहा था लडक़ा होने की दवा

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेडक़ी दौला क्षेत्र से दो हजार रुपए में गर्भवती महिला को लडक़ा होने की दवा देने पर एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा है। टीम ने आरोपी के ठिकाने से दवाएं भी बरामद की हैं। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि खेडक़ी दौला एरिया में कथित डॉक्टर दो हजार रुपए में लडक़ा होने की दवा देता है। विभाग ने नकली ग्राहक बनाकर खेडक़ी दौला स्थित भारद्वाज क्लीनिक पर भेजा। ग्राहक ने दो हजार रुपए देकर बेटा होने की दवा लेने के बाद टीम को इशारा कर दिया। टीम ने पुलिस की सहायता से आरोपी बलदेव राज भारद्वाज को दबोच लिया। ग्राहक द्वारा दिए रुपए भी बरामद कर लिए। डॉक्टर ने पूछताछ में खुद को आरएमपी बताया। डिग्री मांगी तो दे नहीं पाया। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी लंबे समय से यह कार्य कर रहा है। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को मूलरूप से तावडृू निवासी बताया है।

Advertisement