जुकाम के मरीज को लगाया इंजेक्शन, मौत होने पर फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

हॉस्पिटल

डूंगरपुर (राजस्थान)। सीमलवाड़ा कस्बे के बस स्टैंड परिसर में स्थित अवैध क्लीनिक के संचालक से इलाज के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। गुस्साए परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस ने आरोपी क्लीनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि गडा गोकल निवासी प्रेमशंकर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई टेकचंद उर्फ टेक्शन (32) को सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। वे उसे सीमलवाड़ा बस स्टैंड के निकट दीपा हेल्थ केयर क्लीनिक पर इलाज के लिए लाए। आरोपी है कि क्लीनिक के मनतोष विश्वास ने बिना जांच के मरीज को दो इंजेक्शन लगा दिए। इससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। जिसके बाद झोलाछाप उसे दूसरी जगह ले जाने की बात कह खुद वहां से भाग निकला। क्लीनिक के बाहर ऑटो में ही मरीज की मौत हो गई। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन एकत्र हो गए। उन्होंने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बिना डिग्री इलाज कर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने व गैरइरादतन हत्या के आरोप में वेस्ट बंगाल निवासी मनतोष पुत्र कालीपद विश्वास के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement