जन औषधि केंद्र पर ड्रग विभाग की टीम ने मारा छापा, निजी कंपनियों की दवा बरामद

मुजफ्फरपुर। जन औषधि केंद्रों पर अब निजी कंपनियों की दवा भी लगातार बेचीं जा रही है। अब जब इस मामले की खबर प्रशासन को लगी तो एसकेएमसीएच स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर ड्रग विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। केंद्र में कई निजी कंपनियों की दवाइयां मिली। इसपर ड्रग विभाग की टीम ने संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच टीम ने कुछ दवाओं के सैंपल भी लिए, जिन्हें जांच के लिए गुवाहाटी व पटना की लैब में भेजा जाएगा।

दोपहर दो बजे ड्रग विभाग की टीम एसकेएमसीएच के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिवालय में इस केंद्र की शिकायत की गई थी। महंगी दवा बेचने, बिल नहीं देने और ग्राहकों से बदसलूकी करने का आरोप था। इसके बाद राज्य ड्रग कंट्रोलर विभाग से दुकान की जांच का निर्देश आया था। जांच के दौरान वहां फार्मासिस्ट नहीं मिला। इसके अलावा दवाओं का बिल भी संचालक नहीं दिखा सका। जांच टीम ने इसपर दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब नहीं आने पर कार्रवाई की बात कही है। जांच टीम में ड्रग विभाग के प्रभारी नित्यानंद किशलय, ड्रग इंस्पेक्टर अनिल कुमार साह, श्रीधर नारायण और मो. परवेज शामिल थे।

Advertisement