जैनेट फार्मा के मालिक दिनेश बंसल की संपत्तियों की जांच शुरू

नारकोटिक्स टीम
concept image

चंडीगढ़ : एनसीबी ने प्रतिबंधित दवाओं की कालाबाजारी और फर्जी बिल बनाकर दूसरे राज्यों में उसे बेचने के मामले में फंसे जैनेट फार्मा कंपनी के मालिक दिनेश बंसल की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है

3 दिसंबर 2021 को एनसीबी के अधिकारियों ने बद्दी की जैनेट फार्मा कंपनी की होल सेल की दुकान से कंपनी के संचालक दिनेश बंसल और मैनेजर सोनू सैनी को प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

एसआईटी ने कंपनी में कार्यरत चार कर्मियों से पूछताछ की है। इनमें कंपनी का सीए, एचआर सहित अन्य दो कर्मचारी शामिल हैं।

पता लगाने का प्रयास किया गया कि कहां-कहां कंपनी दवा की सप्लाई करती है और उसका रिकॉर्ड किस तरह से रखा गया है। पूछताछ के दौरान कई तरह के तथ्य सामने आए हैं।

एनसीबी ने चंडीगढ़ राजस्व विभाग को पत्र लिखकर बंसल की संपत्तियों का रिकॉर्ड मांगा है. जांच में पता चला है कि बंसल के रिश्तेदारों के हिमाचल में भी करोड़ों के प्लाट और फ्लैट हैं. इसका रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया जाएगा।

Advertisement