मीनाक्षी नेवतिया को बनाया गया फाइजर का प्रबंध निदेशक

Meenakshi Nevatia

 Meenakshi Nevatia: दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) में मीनाक्षी नेवतिया (Meenakshi Nevatia) को कपंनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। फाइजर लिमिटेड की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि  3 अप्रैल, 2023 से पांच साल की अवधि के लिए मीनाक्षी नेवतिया को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

मीनाक्षी नेवतिया (Meenakshi Nevatia) ने ली एस श्रीधर की जगह 

मीनाक्षी नेवतिया को एस श्रीधर (S.Sridhar) की जगह कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। एस श्रीधर (S.Sridhar) ने अगस्त साल 2022 में ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। 31 मार्च 2023 को श्रीधर (S.Sridhar) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनके बाद मनीक्षी नेवतिया उस पदभार को सभालेंगी। मीनाक्षी निवेतिया को बीते 30 सालों का अनुभव है उन्होंने  मैकिन्से एंड कंपनी, नोवार्टिस फार्मास्युटिकल्स और हाल ही में स्ट्राइकर कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के साथ काम किया है।

https://twitter.com/pfizer/status/1623758632545406976?s=20&t=Z0FEh9Jv6-6JvaF1n9B87Q

मीनाक्षी ने 8 से अधिक देशों में काम किया

फाइजर ने जानकारी दी कि मीनाक्षी नेवितया अब तक  8 से अधिक देशों (विकसित और उभरते हुए) में काम किया है और थाईलैंड, स्पेन (इबेरिया) और भारत जैसे कई बाजारों में कई सामान्य प्रबंधन भूमिकाएं निभाई हैं। मीनाक्षी की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से विज्ञान (अर्थशास्त्र) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और अत्यधिक प्रशंसित भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIMA) से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूरा किया।

एआईओसीडी का हल्ला बोल आंदोलन स्थगित

फाइजर इमर्जिंग मार्केट्स के ग्लोबल प्रेसिडेंट निक लैगुनोविच ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में और वैश्विक स्तर पर हेल्थकेयर इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण है। “यह एक ऐसी जगह है जहां हम आर्थिक क्षेत्रों में मरीजों के लिए कई और सफल उपचार और स्वास्थ्य समाधान लाने की इच्छा रखते हैं। हम मीनाक्षी नेवतिया का अपनी कंपनी में स्वागत करने के लिए पूरी तरह से रोमांचित हैं, जो ऐसे महत्वपूर्ण समय में आ रही हैं जब हम भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग में अपना योगदान बढ़ाने के लिए तैयार हैं।”

MediBuddy ने अमेरिका स्थित एटना का भारतीय व्यवसाय खरीदा

https://medicarenews.in/news/35608

 

Advertisement