Health Ministry: विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बड़ी खबर सामने आयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, छात्रों को विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब NEET पास करना अनिवार्य होगा।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि अब से विदेश में जाकर मेडिकल (MBBS) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए NEET परीक्षा पास करना अनिवार्य है। मनसुख मंडाविया ने मेडिकल छात्रों के लिए तीन शर्तें बताई है, वही छात्र भारत लौटकर मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने ऐसे देश से पढ़ाई की हो जहां भारत के समकक्ष मेडिकल की पढ़ाई होती हो। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है कि तीसरी शर्त ये होगी कि जिस देश से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, उस देश में भी उनको प्रैक्टिस की अनुमति हो। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें विदेश से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी परीक्षा पास करनी होगी। तभी उन्हें देश में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तीन शर्तें इस प्रकार हैं-
- विदेश जाकर MBBS की पढ़ाई करने के लिए NEET पास करना जरूरी है।
- केवल वही छात्र भारत लौटकर मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने ऐसे देश से पढ़ाई की हो जहां भारत के समान मेडिकल की पढ़ाई की हो।
- जिस देश से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, उस देश में भी उनको प्रैक्टिस की अनुमति हो।
फ्लिपकार्ट, अमेजन हेल्थ प्लस समेत 20 कंपनियों को नोटिस जारी
https://medicarenews.in/news/35619
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने साफ कर दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा कि कहीं से भी मेडिकल की डिग्री लेकर आ जाओ और भारत में प्रैक्टिस शुरू कर दो। उन्होंने कहा कि विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्र अगर भारत आकर प्रैक्टिस शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें इन सभी बिंदुओं का ध्यान रखना होगा।