अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए अब पुरुषों के लिए बनीं गर्भनिरोधक गोलियां

अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए अब पुरुषों के लिए बनीं गर्भनिरोधक गोलियां

Male Contraceptive Pills: एक लंबे वक्त से ऐसा ही चला रहा है कि महिलाएं ही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए गर्भनिरोधक दवाईयों का सहारा लेती हैं। जबकि पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक गोलियों (Male Contraceptive Pills) का निर्माण किया गया है। यह दवा अस्थाई रुप से शुक्राणु को रोकती है साथ ही गर्भधारण को भी रोकती है।

अमेरिकी मेडिकल एजेंसी ने किया शोध (Male Contraceptive Pills)

सेक्स करने से 30 मिनट इस दवाई का सेवन करने से कम से कम दो घंटे तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है। अमेरिकी मेडिकल एजेंसी (NIH) की ओर से इस दवा पर शोध किया गया है। डॉ. जोचेन बक और डॉ. लोनी लेविन (दोनों वेइल कॉर्नेल मेडिसिन में फार्माकोलॉजी के प्रोफेसर) ने कहा कि यह खोज बहुत ही अहम है। इससे पहले पुरुष केवल कंडोम और नसबंदी का ही इस्तेमाल करते थे।

डॉक्टर ने लेडी पेशेंट के प्राइवेट पार्ट का फोटो खींच, सोशल मीडिया पर किया शेयर

https://medicarenews.in/news/35651

चूहों पर दवाई का किया गया था शोध 

यह प्रशिक्षण सबसे पहले चूहों पर  किया गया था। टीडीआई 11861 नामक एक एसएसी अवरोधक की एक खुराक चूहों की दी गई थी। ऐसे में यह देखा गया है कि यह एक खुराक चूहों के शुक्राणु को ढाई घंटों तक स्थिर करती है। संभोग के बाद मादा चूहे के प्रजनन दर में बना रहता है। शोध में पाया गया है कि करीब तीन घंटे बाद कुछ शुक्राणु फिर से गतिशीलता शुरू कर देते हैं। 24 घंटे में तक लगभग सभी शुक्राणुओं ने सामान्य गति प्राप्त कर ली है। शोध में यह खुलासा हुआ है कि खुराक दिए हुए चूहों को जब मादा चूहों के साथ छोड़ा गया था तो उन लोगों ने सामान्य संभोग व्यवहार का प्रदर्शन किया। ऐसे में करीब 52 अलग-अलग  संभोग के प्रयासों के बाद भी मादा चूहों को गर्भवती नहीं पाया गया। चूहों पर इस गोली का किसी तरह का कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं देखने को मिला है। इस पिल को 100 प्रतिशत प्रभावी माना गया है।

 

Advertisement