odisha: ओडिशा (odisha) में सबसे बड़े कफ सिरप के रैकेट का पर्दापाश हुआ है। बोलांगीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कफ सिरप की अवैध खरीद, परिवहन और बिक्री में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस गिरोह में शामिल 35 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 35 लाख रुपए की ‘Eskuf’ खांसी की कफ सिरप की बोतलें भी बरामद की है।
पश्चिम बंगाल तक कफ सिरप की सप्लाई (odisha)
बलांगीर के एसपी नितिन कुशलकर ने जानकारी दी कि पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड सना नेगी और प्रशांत हैं। ये लोग ओडिशा से दूसरे राज्यों में कफ सिरप की सप्लाई करते थे। पुलिस ने स्थानीय और तकनीकी गुप्त जानकारी और जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने बोलांगीर और पड़ोसी जिले में एस्कुफ सिरप की अवैध खरीद, बिक्री और उसे दूसरे राज्यों में पहुंचाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह पश्चिम बंगाल तक कफ सिरप की सप्लाई कर रहे थे।
2 करोड़ रुपए फ्रिज
एसपी नितिन कुशलकर ने बताया कि पुलिस ने एक आपूर्ति कंपनी के बैंक खाते में दो करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने 7,500 रुपए नकद, एक देसी पिस्तौल, एक महिंद्रा एक्सयूवी वाहन, दो महिंद्रा पिक-अप वैन, एक टाटा एसीई वाहन, दो बाइक 17 मोबाइल फोन, सोने के गहने और दूसरे अन्य सामान बरामद किए। इन कफ सिरप की सप्लाई करने वाली कोलकाता की कंपनी मैसर्स डैफोडिल ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया गया है।
बाड़मेर से लाखों रुपए का ड्रग्स बरामद
https://medicarenews.in/news/35893
रात 3 बजे से सुबह 5 बजे सप्लाई
ये गिरोह एक रणनीति पर काम करता था। खास तौर पर रात 3 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ सिरप की सप्लाई होती थी। इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए टीम को 24 घंटे बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई दिनों की लगातार मेहनत करने के बाद पुलिस ने इस रैकेट का पर्दापाश किया है। पुलिस को इस मामले में मास्टमाइंड साना नेगी की तलाश है।