अब मिडिल क्लास को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, 40 करोड़ लोगों का होगा फ्री इलाज

अब मिडिल क्लास को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

Ayushman Bharat Yojna 2.0: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना 2.0 (Ayushman Bharat Yojna 2.0) की शुरुआत करने जा रही है। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब वर्ग के लोगों का फ्री में इलाज होता था। लेकिन आयुष्मान भारत योजना 2.0 के तहत देश के मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा पायेंगे। इस योजना के अंतर्गत देश के 40 करोड़ लोगों का फ्री में इलाज होगा।

ये भी पढ़ें- लापरवाही की हद पार, गर्भाशय के ऑपरेशन में काट दी पेशाब की नली

आयुष्मान भारत योजना की आधार पर नई योजना को लागू करने में लगने वाले खर्च और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकल्पों की अभी जांच चल रही है। यदि ऐसा होता है तो यह इनकम टैक्स में राहत देने के बाद मिडिल क्लास के लिए सरकार की तरफ दूसरा गिफ्ट साबित हो सकता है।

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से बातचीत जारी (Ayushman Bharat Yojna 2.0) 

पहले की तरह की केंद्र सरकार के द्वारा जारी आयुष्मान भारत योजना 2.0 में भी 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना को इंडीविजुअल टॉप-अप के आधार पर भी लाए जाने पर बात चल रही है। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को योजना में शामिल किया जा सकता है जिसमें उन्हें किफायती कीमत पर बेसिक मेडिकल कवरेज देने को कहा जायेगा।

स्वास्थ्य केवरेज के विस्तार में सरकार का कदम 

सरकार का लक्ष्य है कि पहले आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गरीब वर्ग के 40 प्रतिशत आबादी को कवर किया गया है। अधिक आय वाली आबादी स्वास्थ्य देखभाल का खर्च खुद उठा सकती है। या कुछ स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त कर सकती है, लेकिन आयुष्मान योजना 2.0 का उद्देश्य मध्यम वर्ग के कम आय वालों के लिए सहायता प्रदान करना है।

साल 2018 में पहली बार आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

 

Advertisement