AIIMS में 3 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

AIIMS में 3 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

AIIMS NORCET Recruitment 2023: अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (AIIMS NORCET Recruitment 2023) में तीन हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक अभियर्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है नॉर्सेट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए बुलाए गए हैं।

इच्छुक एवं योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से एम्स नॉर्सेट भर्ती 2023 के Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

यहां देखिए पूरा विवरण AIIMS NORCET Recruitment 2023

विभाग का नाम अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान
पद का नाम नॉर्सेट
कुल पद 3055
सैलरी विभागीय नोटिफिकेशन देखें
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 12 April 2023
अंतिम तिथि 05 May 2023
नौकरी करने का स्थान उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य
श्रेणी Latest Job
आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in

 

इन एम्स में जारी हुई वैकेंसी 

एम्स नाम राज्य का नाम
एम्स रायबरेली – 77 पद उत्तर प्रदेश
एम्स गोरखपुर – 121 पद उत्तर प्रदेश
अन्य एम्स के पद – 2857 पद अन्य राज्य

 

आवेदन करने की तारीख

आवेदन शुरू होने की तिथि 12 April 2023
आवेदन की अंतिम तिथी 05 May 2023
परीक्षा तिथि Available Soon

 

आवेदन शुल्क इस प्रकार है-

सामान्य/ ओबीसी  3 हजार रुपए

एससी/एसटी  2,400 रुपए

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु :- 18 साल
  • अधिकतम आयु :- 30 साल [एम्स नॉर्सेट 2023 के लिए]
  • अधिकतम आयु :- 35 साल [NITRD, नई दिल्ली के लिए]
  • आयु में नियमानुसार छूट

शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है

नर्सिंग अधिकारी एम्स – भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी नर्सिंग / डिप्लोमा इन नर्सिंग मिडवाइफरी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

  • जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और 50 बेड वाले अस्पताल में 02 साल के अनुभव के साथ राज्य / नर्सिंग काउंसिल में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत।

नर्सिंग अधिकारी एनटीटीआरडी, नई दिल्ली – जिन उम्मीदवारों के पास जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी / बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी में राज्य / भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ में डिप्लोमा है, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बाद दवा उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया बदलाव

 

Advertisement