रायपुर के पेन क्लीनिक में होगा दर्द का फ्री इलाज

रायपुर के पेन क्लीनिक में होगा दर्द का फ्री इलाज

Raipur: अक्सर थोड़ा-बहुत शरीर के किसी भी पार्ट में दर्द होने पर हम पेन किलर खा लेते हैं। इससे थोड़े वक्त के बाद दर्द से निजात मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा दर्द होता है जो नासुर बन जाता है। लंबे वक्त से कई लोग इस तरह के दर्द से पीड़ित होते हैं। इसका कितना भी इलाज कराने के बाद उससे निजात नहीं मिलता है। ऐसे ही दर्द का निवारण अब रायपुर (Raipur) के अंबेडकर अस्पताल के पेन क्लीनिक में होगा।

पेन क्लीनिक में सालों पुराने दर्द से निजात (Raipur) 

अंबेडकर अस्पताल के  पेन क्लीनिक में सी-आर्म एंड अल्ट्रासाऊंड गाइडेड तकनीक की सहायता से कई तरह के इंजेक्शन (नर्व ब्लाक थेरेपी, स्टीलेट गैरलियान ब्लाक, ट्रांस्फोरामिनल ब्लाक, ट्रीगर ब्लाक थेरेपी, फैसेटब्लाक, एसआइ ब्लाक, एपिड्यूरल ब्लाक, लंबर सिंपेथेक्टमी, सिलिएक गैंग्लीआन ब्लाक) से गले का दर्द, रीड़ की हड्डी का दर्द, कंधे का दर्द, कमर दर्द, साईटिका, घुटने का दर्द, ट्राइजेमिनल न्यूरेलिज्या, काक्सिडानिया, पेरिनियल पेन, मासपेशियों का दर्द, ऐडी का दर्द, बहुत पसीना आना, फेंटमलींब पेन का ईलाज बिना चीड़-फाड़ के बिना किसी शुल्क के किया जा रहा है। साथ ही फिजियोथेरापी की सहायता से भी इलाज किया जाता है।

निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा जैन शाह ने कहा कि कितनी बार अंबेडकर अस्पताल के पेन क्लीनिक में कई बार ऐसे मरीज आते है, जो लंबे वक्त से असहनीय दर्द से पीड़ित रहते है। अवसाद की स्थिति में आत्महत्या जैसे गंभीर कदम भी उठाने के बारे में सोचते है, ऐसे मरीज भी पेन क्लीनिक में इलाज के बाद पूरी तरह से दर्द मुक्त होकर सामान्य जीवन जी रहे है।

अंबेडर अस्पताल राज्य का एक मात्र सरकारी अस्पताल

डॉ प्रतिभा शाह ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल का  पेन क्लीनिक प्रदेश का एक मात्र सरकारी पेन क्लीनिक सेंटर है, जहां सभी तरह के गंभीर शारीरिक दर्द से जुड़ी बीमारियों का इलाज निशुल्क इलाज संभव हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें- फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है यूपी का स्वास्थ्य केंद्र

 

Advertisement