कंपाउडर ने बच्चे को दी हैवी डोज मौके पर हुई मौत

कंपाउडर ने बच्चे को दी हैवी डोज मौके पर हुई मौत

अलीगढ़ के अस्पताल में डॉक्टर के पास रहने वाले एक कंपाउडर की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर की गैरमौजूदगी में इलाज कराने आए बच्चे को कंपाउडर ने हैवी डोज दे दी। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से नाराज घरवालों ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  सिविल लाइन इलाके में डॉ वाई के द्विवेदी का अस्‍पताल है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की देर रात एक परिवार अपने 5 वर्षीय बच्चे का इलाज कराने के लिए आय़ा था। बच्‍चे को उल्‍टी और दस्‍त हो रहे थे। आरोप है कि उस दौरान डॉक्‍टर अस्‍पताल में नहीं मौजूद थे। वहां उपस्थित कंपाउडर ने बच्‍चे को दवा की हैवी डोज दे दी। इसके बाद बच्‍चे की तबीयत और बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। घरवालों ने अस्‍पताल में जमकर हंगामा मचाया।

इस मामले में डीएसपी शमन कनौजिया ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके के डॉ. वाई. के. द्विवेदी के अस्पताल में इलाज के दौरान 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषित हवाओं के कारण आयी हेल्थ इमरजेंसी

Advertisement