विश्रामपुर (झारखंड)। एक्सपायरी दवाओं से मरीजों का इलाज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां रखी मिली हैं। आयरन एंड फोलिक एसिड व सिरप की लगभग 20 पेटी दवाइयां केंद्र में मिली और ये दवाइयां बीते साल फरवरी में ही एक्सपायर हो चुकी पाई गई हैं। इससे स्पष्ट है कि इन्हीं दवाईयों के सहारे पांडू के मरीजों का इलाज होता है या फिर कर्मियों की लापरवाही के कारण लाखों की दवाओं की उपयोग अवधि खत्म हो गयी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाज कराने के बाद मरीज को बाहर की दवा लिख दी जाती है। इसके कारण ही इतना दवाओं की अवधि समाप्त हो गयी है। दूसरी बात यह भी कि सभी दवाओं की अवधि खत्म होने के बावजूद इनको अभी तक क्यों रखा गया है?
केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि वहां पदस्थापित एएनएम अनिता कुमारी सभी मरीजों को बाहर से दवा लेने की सलाह देती हैं और खुद यहां की दवाओं का उपयोग वे अपने निजी क्लीनिक में करती हैं। हालांकि यह तो जांच का विषय है लेकिन वहां के कर्मियों की लापरवाही इससे साफ झलक रही है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।