मुंबई। फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने अमेरिकी बाजार से 39 प्रॉडक्ट्स वापस मंगाए हैं। इसके चलते कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट यूएस एफडीए के एक अनाउंसमेंट के बाद आई है।

यह है मामला

अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कंपनी की अमेरिकी इकाई की तरफ से 39 ड्रग्स के क्लास-2 रिकॉल की घोषणा की है। बीते माह मार्च में प्रोडक्ट मंगाने की घोषणा की गई।

एफडीए की तरफ से इसे 8 अप्रैल को क्लास-2 के रूप में क्लासीफाइड किया गया। ज्यादातर रिकॉल किए गए प्रॉडक्ट्स ग्लेनमार्क के पीथमपुर प्लांट में निर्मित किए गए थे। यूएस एफडीए के अनुसार इनमें से ज्यादातर रिकॉल, दवाओं के मार्च 2025 में अपनी एक्सपायरी डेट पर पहुंचने के कारण हुए हैं। चूंकि, प्रॉडक्ट्स एक्सपायरी पर या एक्सपायरी के करीब थे, इसलिए इन्हें रिकॉल किया गया।