रायपुररानी, पंचकूला (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवाएं बेचते हुए फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने रायपुररानी थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर में मेडिकल स्टोर पर की। संयुक्त टीम ने प्रतीक मेडिकल हॉल पर छापा मारकर संचालक करण राणा को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर कुल 5 एमटीपी किट बरामद हुईं।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने सवा माह की गर्भवती महिला को डमी ग्राहक बनाकर भेजा। प्रतीक मेडिकल हॉल के संचालक ने दुकान से बाहर जाकर एमटीपी किट लाकर महिला को दे दी। सौदा तय होते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। जब टीम ने मेडिकल स्टोर के पास खड़ी बाइक की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से चार और एमटीपी किट मिलीं। संचालक के पास इन कीटों का कोई बिल नहीं था।

थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया और उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की छानबीन में जुटी है।

सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता ने बताया कि अवैध रूप से हो रहे गर्भपात रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में जुटा है। इसके तहत अल्ट्रासाउंड सेंटर और एमटीपी सेंटर संचालकों से भी बैठक में चर्चा की है।