रायपुर। दवा खरीद घोटाले को लेकर हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए दवा खरीदी में घोटाले को लेकर की। टीम ने रायपुर, दुर्ग और हरियाणा के पंचकुला में 12 ठिकानों में छापेमारी की।
रायपुर के धरसींवा स्थित ग्राम तर्रा में शारदा इंडस्ट्रीज, दुर्ग के गंजपारा में मोक्षित कॉर्पोरेशन, जीई रोड स्थित सीबी कॉरपोरेशन और रिकार्डर्स एवं मेडिकेयर सिस्टम, एचएसआईआईडीसी, पंचकुला हरियाणा यह रेड की गई है।
तलाशी के दौरान फर्म संचालकों के ठिकानों से टेंडर, खरीदी संबंधी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
बताया गया है कि यह स्कैम छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर के अधिकारीगण एवं संचालनालय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से किया था। यह घोटाला करीब 600 करोड़ रुपए का है। कांग्रेस सरकार में हुए इस घोटाले को लेकर विधान सभा में मामला उठा था।
पूल-टेंडरिंग कर, स्वास्थ्य विभाग में उपयोग होने वाले रीएजेंट एवं मशीन की बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर खरीदी की गई। फिलहाल ईओडब्ल्यू और एसीबी मामले की जांच में जुटी है। ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने इनपुट मिलते ही एक साथ रायपुर, दुर्ग और हरियाणा में छापामारा गया है।