सिरोही (राजस्थान)। नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। शिवगंज पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 18 हजार नशीली व प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के तहत पाली जिले के सुमेरपुर निवासी भरत अग्रवाल (36) को हिरासत में लिया गया। आरोपी कागज के कार्टन में प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम टैबलेट्स को छिपाकर ले जा रहा था। यह दवा नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है और इसकी खरीद-फरोख्त, परिवहन और आयात-निर्यात दंडनीय अपराध है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी बाबूलाल के साथ कॉन्स्टेबल गणपत दान, पप्पा राम और जसाराम की टीम शामिल रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह प्रतिबंधित दवाइयां कहा से आई और आगे कहां सप्लाई की जानी थी।