कुर्साकांटा, अररिया (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर में छापेमार कर दवाएं जब्त की गई हैं। सोनामनी गोदाम चौक पर बगैर लाइसेंस के मेडिकल हॉल व क्लिनिक संचालित होने की शिकायत मिली थी। इस पर गठित छापेमारी टीम ने मनरेगा पीओ सतीश कुमार सिंह की मौजूदगी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दवा दुकानदार कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। दवा दुकानदार को पूर्व में लाइसेंस निर्गत था लेकिन उस लाइसेंस का वर्ष 2013 में ही नवीकरण रद्द हो गया था।

औषधि निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व निर्भय कुमार ने बताया कि दवा दुकान से सभी दवाओं को जब्त कर लिया है। इस मामले में अवैध तरीके से संचालित कर रहे दवा दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी टीम में एमओआईसी पीएचसी कुर्साकांटा मो जमील अहमद, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार,लिपिक सुरेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।