मोतीहारी। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं। यह दवा दुकान चकिया में फ्लाईओवर के नीचे बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी। दवा दुकानदार मौके से फरार हो गया। ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर दुकान में रखी सभी दवाओं की जांच की और काफी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर ली हैं। ड्रग विभाग की इस कार्रवाई से दवा दुकानदारों में हडक़म्प मचा हुआ है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकिया फ्लाईओवर के नीचे संचालित गणपति हॉस्पिटल में बिना लाइसेंस दवा की दुकान चलाई जा रही है। उस दुकान का संचालक डा. अजीत कुमार है।
होलसेल दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
सूचना के आधार पर औषधि विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। हॉस्पीटल संचालक से दुकान का लाइसेंस मांगा गया तो वे इसे नहीं दिखा पाए। दुकान में दवाओं की जांच करने पर कुछ नशीली व प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद हुई। कई नशीली दवाओं के सैंपल लिए हैं और दुकान संचालक डा. अजीत के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि गणपति हॉस्पीटल में संचालित दुकान को दवा सप्लाई करने वाले होलसेल दुकानदारों की भी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।