सुरीर(उत्तर प्रदेश),अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान 85 हजार की दवाइयां सील करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई औषधि विभाग ने मथुरा सुरीर में एक मेडिकल स्टोर पर की गई।
जांच में पता चला कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस संचालित किया जा रहा था। टीम ने यहां से दो दवाओं के सैंपल लिए और करीब 85 हजार की दवाएं सीज की हैं।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा औषधि निरीक्षक आगरा एवं प्रेम पाठक औषधि निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ सुरीर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर पर कोई नाम अंकित नहीं था। उक्त मेडिकल स्टोर नीरज कुमार द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। बिना लाइसेंस संचालित इस मेडिकल स्टोर से रीब 85 हजार रुपये की एलोपैथिक दवाइयां सीज कर दी गईं तथा दो दवाओं के सैंपल लिए हैं। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।