सरदारनगर/गोरखपुर। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान दो लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मुंडेरा बाजार में खेतान मेडिकल स्टोर पर की। दवाइयां जब्त करने के साथ दुकान सील कर दी गई। जांच में पता चला कि इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर से जब्त माल में पैरासिटामॉल, एजीथ्रो, डाइक्लो समेत करीब 15 प्रतिबंधित दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं को पिछले सप्ताह ही सैंपल फेल होने के बाद प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया था। बता दें कि गोरखपुर के कई बड़े स्टाकिस्टों ने ग्रामीण क्षेत्र के फुटकर दुकानदारों को 10 प्रतिशत रेट कम कर ये दवाएं बेच दी हैं।

औषधि अधिकारी ने बताया कि दुकान में रखी कुछ दवाएं बिना बिल के पाई गईं। दुकान को सील कर दिया गया है। दवाओं की जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कराया जाएगा। इस कार्रवाई में ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने औषधि अनुसेवक मोहन तिवारी और चौरीचौरा पुलिस टीम शामिल रही।