लखनऊ। प्रतिबंधित दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ आज से छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित 59 दवाओं के खिलाफ सोमवार से मेडिकल स्टोरों पर अभियान चलाया है। साथ ही, आमजन से भी अपील की है कि वे यह प्रतिबंधित दवाएं कतई न खरीदें। अभियान के दौरान प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई होगी।

पांच हजार मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी

औषधि विभाग ने शहर के पांच हजार से अधिक मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी किए हैं और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने व ये दवाएं संबंधित कम्पनियों को वापस लौटाने के निर्देश दिये हैं। एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार केआदेश के बाद प्रदेश सरकार ने जांच में फेल दवाओं की सूची बैच नम्बर के साथ जारी कर मेडिकल स्टोरों को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही लखनऊ से बाहर दवाओं के बेचने पर भी रोक लगाई है। अभियान चलाकर प्रतिबंधित दवाओं की पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) द्वारा अगस्त में दवाओं के नमूनों की जांच में 59 दवाएं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गईं थी। सीडीएसओ ने इन दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था। इन दवाओं में पैन-डी, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, बीपी, शुगर, विटामिन, कैल्शियम समेत कई दवाइयां शामिल हैं।