बडागुढ़ा, सिरसा (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल पाए गए, जिसके कारण औषधि टीम ने उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई गांव बडागुढ़ा में एक मेडिकल स्टोर पर की गई।
यह है मामला
जिला औषधि नियंत्रक केशव वशिष्ठ ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तहत बडागुढ़ा मेंं स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। मेडिकल स्टोर संचालक संदीप कुमार निवासी गांव भादड़ा जीवन रक्षक दवाओं की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करता मिला।
स्टोर से 195 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए और 125 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां जब्त की गई। इन दवाओं के संबंध में दुकानदार से रिकार्ड मांगा गया लेकिन वह कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा पाया। इसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।