लखनऊ। नकली लेविपिल दवा बिक्री की शिकायत पर छापेमारी की गई है और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। यह कार्रवाई अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने चार फर्मों पर छापा मारा। इसके चलते एक फर्म संचालक स्टोर बंदकर भाग निकला। औषधि टीम ने उक्त स्टोर को सील कर दिया है। दवा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और इस दवा की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है। ड्रग विभाग के अफसरों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह है मामला

एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य व नीलेश कुमार शर्मा ने फर्म मेसर्स तुमदाते फार्मस्युटिकल्स, मेसर्स दुर्गा डिस्ट्रीब्यूटर्स, मेसर्स आरआर फार्मा व मेसर्स एमके फार्मा पर रेड की। टीम को देखते ही मेसर्स एमके फार्मा का संचालक स्टोर बंदकर फरार हो गया। टीम ने स्टोर को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है। बताया गया कि मेसर्स आरआर फार्मा में लेविपिल 500 एमजी के 38 व चार अन्य दवाओं के दस पत्ते मिले। बाकी दो फर्मों से भी लेविपिल 500 एमजी दवा जब्त कर जांच के लिए भेजी गई। इन चारों फर्मों को मेडिसिन मार्केट की ही फर्म मेसर्स न्यू बाबा फार्मा से दवा की सप्लाई की गई।

ड्रग इंस्पेक्टर नीलेश ने बताया कि लेविपिल 500 एमजी दवा झटके या मिर्गी के दौरे आने पर दी जाती है। एक फर्म ने इसकी नकली दवा बेचे जाने की शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।