बाराबंकी (उप्र)। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने का मामला सामने आया है। औषधि निरीक्षकों की टीम ने जिले के चार मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री मिलने पर दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी और संचालक को नोटिस सौंपा गया।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि टीम ने पीरबटावन स्थित भारत ड्रग स्टोर, हिन्द मेडिकल स्टोर, सुषमा फार्मेसी, राहत फार्मेसी एंड फार्मा पर जांच की। यहां पर रोक के बावजूद शेड्यूल एच 1 श्रेणी की दवाओं की बिक्री होती मिली। जांच के दौरान इन दुकानों के बिक्री व स्टॉक से जुड़े अभिलेखों में भी कई कमियां मिली। इस पर दवाइयों की खरीद बिक्री पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई।
टीम ने इसके साथ ही थोक औषधि विक्रेता अंसारी मेडिकल्स की भी जांच की। इसमें दवाओं की बिक्री नियम विपरीत पाई गई। इसके चलते मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के सैंपल लिए गए और जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में औषधि निरीक्षक अयोध्या सुमित कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक अमेठी कमलेश कुमार मिश्रा और औषधि निरीक्षक बाराबंकी सीमा सिंह शामिल रहे।