रुद्रपुर (उत्तराखंड)। नशीले इंजेक्शन की तस्करी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

यह है मामला

एसटीएफ ने थाना किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में पंतपुरा तिराहा के पास से एक तस्कर को दबोचा। आरोपी वीरपाल निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियां जिला बरेली के कब्जे से 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए है।

आरोपी वीरपाल ने पूछताछ में बताया कि वह ये नशीले इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नामक व्यक्ति से लाया है और अब रुद्रपुर, किच्छा में देने जा रहा था। वह अक्सर बरेली से नशीले इंजेक्शन लाता रहता है। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।