सहरसा (बिहार)। डाक पार्सल वैन से प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप की तस्करी करने का मामला पकड़ में आया है। जिले की उत्पाद विभाग टीम ने यह सफलता पाई। रहूआमणि गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त नशीली दवा बरामद की है।
गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो पिकअप (पार्सल वैन) की तलाशी ली गई। इसमें छिपाकर रखी गई कोरेक्स नामक प्रतिबंधित दवा की 4200 बोतलें बरामद की गईं। छापेमारी के दौरान मौके से एक तस्कर सौरभ कुमार उर्फ राजा निवासी सहरसा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने स्वीकार किया कि इन दवाओं को अवैध रूप से नशे के कारोबार के लिए अन्य जिलों में भेजा जाना था।
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जब्त नशीली दवाओं की बाजार में अनुमानित कीमत 6-7 लाख रुपये है। कार्रवई के दौरान उनके साथ एएसआई अविनाश कुमार, मद्य निषेध सिपाही दिलीप कुमार एवं अन्य उत्पाद विभाग के कर्मी मौजूद थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।