किशनगंज। फेंसीड्रिल कफ सिरफ की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। बीएसएफ ने दक्षिण दिनाजपुर से 1004 बोतल फेंसिडिल सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल को विशेष सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ जवानों ने दिनाजपुर के सीमावर्ती इलाकों से 804 बोतल फेंसिड्रिल जब्त की। मौके से एक तस्कर अहद अली मोंडोल (19 वर्ष) गांव नबाग्राम (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर कुमारगंज पुलिस को सौंप दिया।

दूसरे मामले में बांग्लादेशी तस्करों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के बालूपारा इलाके में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान को काबू करने की कोशिश की। जवान ने आत्मरक्षा में हवाई फायर किया तो तस्कर भाग गए। इलाके से 200 बोतल फेंसिड्रिल बरामद हुई।