पटना (बिहार)। नशीली दवा की बिक्री करनेे के लिए खड़े तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पाटलिपुत्रा पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसके तहत मैनपुरा गेट नंबर-54 के पास राधा भवन गली में कार्रवाई की गई। यहां कुछ युवक नशीले इंजेक्शन की बिक्री कर रहे थे।

गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित कुमार (22), सुजल कुमार (21) और अमरजीत पासवान (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूपिजेसिक (बुप्रेनोर्फिन) की 40 शीशी, साइलेंट 0.3 एमजी (बुप्रेनोर्फिन हाइड्रोक्लोराइड) की 62 शीशी, एविल (फेनिरामिन मालेएट) की 47 शीशी बरामद की। इसके अलावा 10,325 रुपये नकद व दो मोबाइल (आईफोन 13 और वीवो) बरामद किए।

नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) ने बताया कि चुनाव के दौरान नशामुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने नशीले इंजेक्शन की बिक्री में संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में पाटलिपुत्रा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चौथे फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।