अंबेडकरनगर। निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर हंगामा हो गया। शिकायत मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है।
यह है मामला
इस्माइलपुरगंज निवासी संजय चौहान ने अपनी पत्नी गुंजन (24) को प्रसव पीड़ा के बाद जलालपुर के रामगढ़ रोड स्थित अयोध्या हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहां ऑपरेशन के नाम पर चिकित्सक ने 50 हजार रुपये मांगे। ऑपरेशन के बाद गुंजन ने पुत्र को जन्म दिया।
रात आठ बजे गुंजन की तबीयत खराब होने लगी। इसकी जानकारी दी गई लेकिन न तो चिकित्सक पहुंचे और न ही हॉस्पिटल स्टाफ ने ठीक से इलाज किया। लापरवाही बरतने के कारण रात साढ़े दस बजे अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात में ही निजी अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामे के कारण चिकित्सक व सभी स्टाफ वहां से फरार हो गए।
जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति ने केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने इस पर रामपुर चाड़ीडीहा निवासी डॉ. राजेश यादव व अस्पताल के अन्य अज्ञात स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
अगले दिन परिजनों व ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उधर, महिला के नवजात को जिला अस्पताल के सघन बाल चिकित्सा कक्ष में भर्ती करा दिया है और वहां उसका इलाज चल रहा है।