रुडक़ी, देहरादून। दवा कंपनियों पर दबिश के दौरान स्टोर में गंदगी पाई गई। इसके अलावा कई उपकरण नहीं मिलने पर औषधि विभाग ने लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी है।
यह है मामला
ड्रग विभाग और सीडीएससीओ की संयुक्त टीम ने भगवानपुर व पुहाना में दो दवा कंपनियों में रेड की। इस दौरान दोनों कंपनियों के दवा स्टोर में गंदगी के अलावा कई उपकरण नदारद मिले। इस पर टीम ने नाराजगी जताई। कंपनियों के दस्तावेज भी जांचे और दोनों दवा कंपनियों को दो दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है। कंपनियों को लापरवाही बरतने पर लाइसेंस रद करने और दवा उत्पादन पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।
हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि पुहाना स्थित एक दवा कंपनी का निरीक्षण किया। पानी की गुणवत्ता, दवा जांच लैब, स्टोर, दवा पैकिंग समेत अन्य की बारीकी से जांच की। इस दौरान स्टोर में पैकिंग कर रखी गई दवा के पास गंदगी ही गंदगी मिली। प्राइमरी पैकिंग मैटेरियल भी सही नहीं मिला। इस पर टीम ने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इसके बाद टीम भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित दवा कंपनी में पहुंची। यहां भी कंपनी के स्टोर में दवाओं का सही से रखरखाव नहीं मिला जबकि दवा बिना पैकिंग के खुले में गंदगी के पास रखी मिली। साथ ही स्टोर रूम में दवाओं के अनुरूप कई उपकरण भी नहीं मिले। इसके अलावा कुछ कर्मचारी नियमानुसार वर्दी पहने नहीं मिले। इस पर टीम ने चेतावनी दी कि दवाओं की गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण और दवा उत्पादन पर रोक लगा दी जाएगी।