ठाकुरगंज। निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अधिक शुल्क लेने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराकर लिया गया शुल्क वापस दिलाया तो वह शव लेकर चले गए।

यह है मामला

उन्नाव निवासी राजरानी (55) के फेफड़े में दिक्कत होने पर ठाकुरगंज के एक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू किया। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत इलाज में लापरवाही बरतने से हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान मरीज से मिलने नहीं दिया गया। रविवार सुबह मरीज की मौत हो गई।

मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने लापवाही व अधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल संचालक से बातचीत करके मृतका के परिजनों को अधिक शुल्क वापस करवाया। इसके बाद तीमारदार बिना कार्रवाई के ही शव लेकरचले गए।

अस्पताल संचालक अमित का कहना है कि मरीज की हालत पहले से ही नाजुक थी। परिजनों के आरोप बेबुनियाद है। तीमारदारों को मरीज की हालत के बारे में पहले से बता दिया था।