वॉशिंगटन
कान में पानी भर जाने पाने पर अमूमन हम में से ज्यादातर लोग अपना सिर झटककर पानी को निकालने की कोशिश करते हैं। वैसे तो अगर पानी कान में जमा रह जाए तो इससे न सिर्फ कान में इंफेक्शन हो सकता है बल्कि कान डैमेज भी हो सकता है। लेकिन सिर झटककर कान से पानी निकालने का यह तरीका आपके शरीक के लिए और भी ज्यादा खतरनाक और डेंजरेस साबित हो सकता है। एक स्टडी में यह बात कही गई है।

छोटे बच्चों के दिमाग को नुकसान
अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक नई स्टडी की जिसमें यह बात सामने आयी कि कान में फंसे पानी को निकालने के लिए अगर सिर को जोर से झटका जाए तो इससे छोटे बच्चों के दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है। इस स्टडी के नतीजों को अमेरिकन फिजिकल सोसायटी के डिविजन ऑफ फ्लूइड डाइनैमिक्स के 72वें वार्षिक मीटिंग में रखा गया।

रुई से कान साफ करने से पहले जान लें ये बातें

ऐल्कॉहॉल या विनिगर की बूंद का करें इस्तेमाल
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा है कि कान में फंसा पानी छोटे बच्चों के दिमाग के लिए खतरा है। इसके लिए उन्होंने एक थ्री डी कान और ग्लास ट्यूब पर शोध किया। स्टडी के मुताबिक वयस्कों में कान की नली का व्यास बड़ा होता है। स्टडी में कहा गया है कि कान की निचली सतह पर ऐल्कॉहॉल या फिर विनिगर की बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सतह के तनाव को कम कर देता है और पानी आराम से कान से बाहर निकल सकता है।