इस वक़्त पूरी दुनिया में दर्जनों जगहों पर कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर ट्रायल चल रहा है। दरअसल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर पूरी दुनियां की निगाहें टिकी हुई हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है। लेक़िन इस ट्रायल को बीच में ही रोक दिया गया है। तीसरे चरण के ट्रायल में शामिल एक व्यकि बीमार हो गया है जिसके कारण ट्रायल को रोकना पड़ा है। वैक्सीन को लेकर दुनिया को उस वक़्त बड़ा झटका लगा है जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रायल को रोक दिया। ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ा क्योंकि मानव परीक्षण में शामिल एक व्यक्ति बीमार पड़ गया। बतादे कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीन के ट्रायल को रोका गया है। ट्रायल में शामिल बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक यह पता नही चल सका है कि ट्रायल में शामिल व्यक्ति बीमार कैसे पड़ा। आगे की जांच में साफ़ हो जाएगा कि व्यक्ति के बीमार पड़ने का कारण क्या था। गौरतलब है कि पूरी दुनिया उम्मीद लगाए बैठी है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कोरोना वैक्सीन सबसे पहले बनकर आएगी। क्योंकि यहां तीसरे फेज में ट्रायल चल रहा है। कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल में लगभग 30 हज़ार लोग शामिल हैं। फ़िलहाल कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे ट्रायल को रोक दिया गया है।