बरेली। जेनेरिक दवा कारोबार ठप होने के कगार पर आ गया है। दवाओं की सप्लाई नहीं होने की वजह से परेशान कारोबारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समस्या बताई है। साथ ही मांग की है कि शीघ्र दवा की सप्लाई कराई जाए। लोगों को कम दाम पर दवा उपलब्ध कराने के लिए जेनेरिक दवाओं के स्टोर खोले गए थे। जिले में 14 जेनेरिक दवा स्टोर खुले और करीब 3 माह तक वहां मरीजों की भीड़ भी आई। लेकिन करीब एक साल से दवाओं की सप्लाई ही बंद हो गई है।
डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, न्यूरो, हृदय और टीबी की दवाएं एक साल से आई ही नहीं है। कई बार कंपनियों को मांग भेजी गई लेकिन दवा नहीं आई। इससे नाराज दवा कारोबारी सोमवार को जिलाधिकारी से मिले। उनको प्रधानमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र दिया और मांग किया है कि शीघ्र दवाओं की सप्लाई कराई जाए।