राजगढ़, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश )। सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में राजगढ़ क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने दवा की दुकानों की जांच की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों पर ताला लगाकर भाग निकले। छापेमारी से क्षेत्र के राजगढ़, नदिहार, ददरा, भावां, बघौड़ा आदि बाजारों में हडक़ंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाओं के रखरखाव, वितरण, थोक एवं फुटकर लाइसेंस की जांच की। मेडिकल स्टोर में कितनी दवाई एक्सपाइरी की है और कितनी प्रतिबंधित दवा अवैध रूप से बेची जा रही हैं, इसकी गहनता से जांच की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने दर्जनभर से ज्यादा मेडिकल स्टोरों की जांच में नशीली दवा बेचने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में नशीली दवाओं के बेचने की शिकायत पर छापेमारी की गई थी। जो लोग दुकान बंद कर भागे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई दवा दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।