बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में औषधि नियंत्रण अधिकारी को कार्य सुचारु नहीं मानते हुए एपीओ कर दिया गया है। बता दें कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 के संबंध में अधिग्रहित की गई संस्थाओं से ऑक्सीजन गैस आईपी/ऑक्सीजन गैस की पीबीएम अस्पताल में सुचारु सप्लाई एवं पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औषधि नियंत्रण अधिकारी शेखरचंद चौधरी को प्राधिकृत नियुक्त किया था। चौधरी ने कलक्टर की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती। इस पर कलक्टर ने उन्हें एपीओ कर दिया गया। एपीओ करने के बाद औषधि नियंत्रक चौधरी को कार्यमुक्त कर दिया। चौधरी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव के यहां उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया है। इसी सप्ताह ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में महिला मरीज की मौत हो गई। वहीं, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हाल बिगड़ गई और मेडिसिन आईसीयू में भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से वेंटीलेटर पर चला गया। इसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई में आए व्यवधान को लेकर कलक्टर ने नाराजगी जताई थी।