आक्रामक व्‍यवहार पर हुई एक स्‍टडी में दावा किया गया है कि जो लड़के और पुरुष अक्सर पार्टियों या बार में जाते हैं वे सेक्स के मामले में ज्यादा आक्रामक होते हैं। इस स्टडी में ऐसा दावा किया गया है कि वे लड़के और पुरुष जो अक्सर पार्टियों में जाते हैं या फिर जो शराब पीने के लिए बार जाते हैं, वे सामान्‍य की तुलना में ज्‍यादा सेक्‍सुअली अग्रेसिव होते हैं। शोध में पाया कि सेक्स में आक्रामकता सिर्फ शराब की वजह से नहीं बल्कि शराब के साथ-साथ उस माहौल की वजह से भी थी, जिसमें उसका सेवन किया गया। इन दोनों चीजों के मेल की वजह से सेक्स के दौरान आक्रामक तरीके अपनाए जाने के सबसे ज्यादा मामले देखे गए।

सेक्‍स के लिए धमकाते हैं पार्टनर को

शोधकर्ताओं के अनुसार, सर्वे में खुलकर इन तरीकों के बारे में बताया जैसे कि ब्रेकअप की धमकी से लेकर महिला पार्टनर को जबरदस्ती शराब पिलाने और फिजिकली नुकसान पहुंचाने तक के भी तरीके शामिल थे। इस रिसर्च को जर्नल ऑफ स्टडीज ऑन एल्‍काहोल एंड ड्रग्स में प्रकाशित किया गया।  इसमें सामने आया कि जो लोग अक्सर पार्टियों या बार में जाते थे उनमें सेक्स को लेकर ज्यादा आक्रामकता देखी गई। उनके न सिर्फ एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर्स थे बल्कि वे बिना किसी कमिटमेंट के सेक्स को प्राथमिकता देते थे।