जालंधर। स्थानीय दिलकुशा मार्केट में 30 दवा होलसेलरों से करीब दो करोड़ की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का आरोपी 4 केमिस्टों पर लगा है। पुलिस ने गुजराल नगर स्थित औषधि वल्र्ड, लुधियाना की एक्सटर बायो हेल्थ एलएलपी और शहीद उधम सिंह स्थित हॉली मेडिकोज के पार्टनरों पर केस दर्ज किया है। पार्टनरों में प्रदीप जोशी, गगनदीप सिंह, अमित कुमार सैनी और जसमीत सिंह नारंग हैं।
उधर, थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ रछपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने पीडि़त दुकानदारों को तलब किया है, ताकि उनके बिजनेस की स्टेटमेंट ली जा सके। वहीं, दिलकुशा मार्केट होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन के प्रधान रिशु वर्मा का कहना है कि उनकी मार्केट के करीब 30 दुकानदारों के साथ ठगी हुई है। मार्केट के दुकानदार जल्द ही सभी पीडि़तों के साथ थाने में जाकर कार्रवाई करवाएंगे। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को 25 सिंतबर 2019 को दिलकुशा मार्केट होलसेल केमिस्ट विशाल नंदा, अमरदीप सिंह और अंकुश तलवाड़ में शिकायत दी थी।