जयपुर। आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में एलोपैथिक दवाइयां बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी ने बताया कि पुणे स्थित फार्मा कंपनी आर्चीज लाइफ साइंस के प्रोपराइटर जयवीर यादव ने शिकायत दी थी कि उनकी फार्मा कंपनी के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं। इस पर टीम ने एस.रॉबर्ट फार्मा के ऑफिस में जाकर दबिश दी तो वहां आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने की आड़ में विभिन्न तरह की मशीनों से अवैध रूप से एलोपैथिक दवाइयां बनती नजर आई। इनमें महिलाओं के मासिक धर्म तथा लीवर टॉनिक के नकली सिरप बनाए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री संचालक नरेन्द्र सुखानी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे पता चला कि मासिक धर्म से जुड़ी एवं लीवर टॉनिक के करीब 2000 सीरप आर्चीज लाइफ साइंस के नाम व चिन्ह से बनाकर आगरा स्थित एक फर्म को बेची गई। पुलिस मौके से बिल बुक एवं स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिया है। सोनी ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने आगरा में ग्रेस हॉस्पिटल स्थित साक्षी मेडिकल स्टोर से 16 पैक तथा तीन खुले कार्टून आर्चीज लाइफ साइंस के नाम से बनी नकली दवाइयां जब्त कर ली है और इस मामले में आगरा निवासी अरविन्द शर्मा को भी हिरासत में लिया है।