हिसार। हिसार में कैमरी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए आए चार साल के बच्चे की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। बच्चे की आंख में टेढ़ापन था और उसी के इलाज के लिए माता पिता बच्चे को अस्पताल में लेकर आए थे। बच्चे की इस तरह से मौत होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत ज्यादा एनसथीसिया देने के कारण हुई है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था और पार्थ कल ही 4 साल का होने वाला था। ऑपरेशन से पहले जैसे ही बच्चे को बेहोश करने के लिए दवाई दी गई उसके बाद बच्चा बेसुध हो गया और फिर माैत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। 12 क्वार्टर निवासी पार्थ के पिता मोहित, मां परी, दादी कमलेश और दादा सुभाष सदमे में है। बुआ बार-बार होश खो रही है।
परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है तो वहीं अस्पताल में सीसीटीवी की तार भी काट दी है। परिजनों ने अस्पताल में गमले भी तोड़े हैं। परिजनों में बच्चे की मौत होने से बेहद रोष है। वहीं अस्पताल में पुलिस भी हालात को काबू नहीं कर पा रही है। बच्चे की मौत होने पर स्वजनों के आक्रोश देख और बेकाबू होती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
स्वजनों ने अस्पताल के बाहर लगे पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए हैं। रास्ते के बीच में बाइकें खड़ी कर दी है। स्वजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन बच्चे की ओपीडी व ऑपरेशन रसीद भी नहीं दी है। निजी चैनल पर मामले को देखकर हिसार के बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस भी ज्यादा संख्या में पहुंची है। स्वजनों का कहना है कि पांच घंटे हो चुके हैं अभी तक डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में अब हम खुद अस्पताल के अंदर जाकर डॉक्टर को बाहर लेकर आएंगे। पुलिस हमारे उपर कोई कार्रवाई करे। हमें किसी तरह का डर नहीं है।