सिलीगुड़ी। नशीली दवा का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि लगातार प्रशासन दवा तस्करों को काबू कर रही है। दरअसल पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राजीव नगर निवासी भरत दास, जोरबाग्ला दाíजलिंग निवासी उज्जवल तमाग तथा कालिम्पोंग निवासी दीपेन छेत्री है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दवाओं की सप्लाई लेकर यह तीनों पहाड़ के युवकों को दिया करते थे। यह दवा कहा से खरीद करते थे,इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।