डेराबस्सी। नशीली दवा की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
मुबारकपुर पुलिस ने त्रिवेदी कैंप गांव में नशीली दवाएं बेचने के संदेह में टेहा बस्ती में जाकर दबिश दी। पुलिस ने पूरी कॉलोनी को घेर लिया और हर घर की तलाशी ली। वहां बाहर से आए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि टेहा बस्ती में नशीली दवाएं बेचने की शिकायत मिली थी। बताया गया था कि यहां दूर-दूर से लोग नशीली दवा खरीदने आते हैं। इस के चलते पुलिस ने भारी संख्या में पूरी बस्ती को घेर लिया। इसी बीच कॉलोनी में भगदड़ मच गई।
शक के आधार पर दो दर्जन हिरासत में
पुलिस ने शक के आधार पर करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कुछ बाहर के युवक-युवतियां भी शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। अगर कोई नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त में दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान मौके से कई संदिग्ध एक्टिवा और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।