आगरा (उप्र)। नकली दवा बेचने की शिकायत पर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई है। औषधि विभाग की टीम ने 6 मेडिकल स्टोरों पर रेड की। टीम ने दवाओं की बिक्री-खरीद और भंडारण के रिकॉर्ड की जांच की। दुकानदारों को नोटिस देकर दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड तलब किए हैं। आठ दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।

यह है मामला

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि वर्टिन टैबलेट की निर्माता कंपनी ने बाजार में नकली दवा बिकने की शिकायत की थी। यह दवा ईएनटी रोग विशेषज्ञ लिखते हैं। कंपनी की ओर से 4 मेडिकल स्टोरों की सूची भी दी गई। इस पर टीम ने रामबाग चौराहा स्थित जय बजरंग मेडिकल स्टोर में छापा मारा। यहां वर्टिन-8 एमजी की 75 और वर्टिन-16 एमजी की 39 टैबलेट मिलीं। यहां से सैंपल लिया गया है।

वहीं, गुप्ता मेडिकल स्टोर में वर्टिन-16 एमजी की 43, वर्टिन-8 एमजी की नौ टैबलेट पाई गईं। यहां से एक अन्य दवा का सैंपल लिया गया। दयालबाग स्थित बीएस मेडिकल स्टोर पर वर्टिन-16 एमजी की 34 टैबलेट, वर्टिन-8 एमजी की 30 टैबलेट मिलीं। इनकी संख्या कम मिली, जिस कारण इनका सैंपल नहीं लिया गया।

दिल्ली गेट स्थित गांधी कैमिस्ट में वर्टिन-8,16 और 24 एमजी की बिक्री का पता चला। वर्टिन समेत पैनटीपी-डी कैप्सूल की खरीद-बिक्री के बिल मांगे हैं। इनके अलावा बाबा ड्रग हाउस से 4 दवाओं के सैंपल लिए हैं। जयश्री राम मेडिकल स्टोर पर इक्का-दुक्का ही दवाएं मिलीं। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।